मगध विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिर काटा बवाल, बस को किया आग के हवाले
सिटी पोस्ट लाइव : मगध विश्वविद्यालय से असम्बद्ध किये गए 28 कॉलेजों के ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड के 86 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रोक दिया गया है. विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई के बाद छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. एकबार फिर छात्रों ने सड़क पर विश्वविद्यालय और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं छात्रों ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. मगध विश्वविद्यालय स्नातक तीन खंड के छात्रों ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर पहले हंगामा किया फिर तोड़फोड़ और आगजनी की. इस दौरान गया से रांची जा रही परिवहन निगम की बस को भी उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.
सभी छात्र मगध विश्वविद्यालय और राज्य सरकार पर भविष्य़ के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहें थे. छात्रों द्वारा तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने के बाद मगध विश्वविद्यालय समेत अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने में जुट गई. बता दें कि सरकार द्वारा असम्बद्ध किये गए मगध और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के 28 कॉलेज के पार्ट थर्ड के छात्रों को पटना हाईकोर्ट नें परीक्षा लेने पर रोक लगा दी थी. सितंबर 2018 में छात्रों के उग्र आन्दोलन के बाद एक याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट में परीक्षा लेने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद इन छात्र-छात्रआों का परीक्षा भी लिया गया. लेकिन परीक्षा के बाद इन सभी 28 कॉलेज के 86 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम रोक दिए गए. इसी बात से आक्रोशित छात्रों ने फिर सड़क पर उतर कर आन्दोलन शुरू कर दिया है. इनके समर्थन में छात्र संगठन भी आगे आए हैं.
Comments are closed.