City Post Live
NEWS 24x7

डूबती रही जिंदगी और वीडियो बनाते रहे लोग, 20 घंटे बाद NDRF ने ढूंढ निकाला शव

मानवीय हृदय पर भी कई सवाल खड़ी कर रही ये घटना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

डूबती रही जिंदगी और वीडियो बनाते रहे लोग, 20 घंटे बाद NDRF ने ढूंढ निकाला शव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल में एक युवक नदी में डूबता रहा था और वहां पर मौजूद लोग उसे बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे. यह घटना न केवल दिल दहला देने वाला है, बल्कि मानवीय हृदय पर भी कई सवाल खड़ा कर रहा है. मामला निर्मली थाना अंतर्गत निर्मली नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित तिलयुगा नदी पर बने लोहा पुल के समीप की है. जहां नदी की तेज धारा में गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे डूब रहे युवक वहां मौजूद लोगों से जान बचाने की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी याचना स्वीकार नही की और आखिरकार युवक नदी में समा ही गया।

हालांकि युवक के डूबने के बाद लगभग तीन घंटे बाद वहां एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची, लेकिन बिना युवक को नदी से बाहर निकाले, समय अवधि समाप्त होने पर शाम तकरीबन साढ़े छह बजे एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई. वहीं, 27 जुलाई की सुबह पुनः पहुंची एनडीआरएफ की टीम के कई सदस्य युवक के शव को ढूढ़ने में जुटी. बहरहाल युवक के शव को 20 घंटे बाद शुक्रवार को बाहर निकाला गया.

बता दें कि सुपौल जिले के ही मरौना प्रखंड अंतर्गत ललमनियां पंचायत के रसुआर गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी 24 वर्षीय दुखमोचन मिश्रा गुरुवार को अपने माँ के कहने पर निर्मली शहर घरेलू सामान खरीदने गया था और घरेलू सामग्री खरीदने के बाद वह नदी में स्नान करने रुक गया, जबकि उसे तैरना नहीं आता था, इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में डूबने लगा था, और जोर-जोर से चिल्ला रहा था…बचाओ….बचाओ..बचाओ… लेकिन किसी ने उसकी ससमय मदद नहीं की थी. इधर, एनडीआरएफ की टीम ने तिलयुगा नदी से शव बरामद कर निर्मली थाना की पुलिस के हवाले कर दिया और निर्मली थाना की पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.

सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.