बेगूसराय में खेल रहे बच्चों पर गिरी बिजली, तीन बच्चों की मौत
जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक उनके शरीर पर ठनका गिर गया.
बेगूसराय में खेल रहे बच्चों पर गिरी बिजली, तीन बच्चों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बिहार के बेगूसराय में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर आई है.सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता सुमित कुमार के अनुसार हादसा जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर में हुआ. यह घटना उस वक्त घटी जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक उनके शरीर पर ठनका गिर गया.प्रयाक्ष्दार्शियों के अनुसार बारिश में बच्चे पानी में खेल रहे थे. अचानक तेज आवाज के साथ ठनका गिरा .जबतक लोग सँभालते और बाहर खेल रहे बच्चों को सँभालते, उनकी ठनका गिराने से मौत हो चुकी थी.बिजली गिराने से तीन बच्चों की हुई मौत की खबर से अफरा तफरी मच गई.लोग दौड़े दौड़े बच्चों के पास पहुंचे.लेकिन तबतक बच्चे मर चुके थे.प्रयाक्ष्दार्शियों के अनुसार ये सबकुछ इतना अचानक हुआ कि बच्चे संभल नहीं पाए. बिजली गिरने से तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.