City Post Live
NEWS 24x7

कोडरमा: पत्थर खदान में चाल धंसने से तीन की मौत, कई घायल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोडरमा: पत्थर खदान में चाल धंसने से तीन की मौत, कई घायल

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र के नवादा पुरनाडीह क्वारी स्टोन माइंस में चाल धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार करीब एक बजे दिन की है। जानकारी के अनुसार माइंस की गहराई लगभग 300 फीट से अधिक होने के साथ-साथ बगैर बेंचिंग, फेसिंग और बिना सुरक्षा घेरा किए संचालक संजय कुमार राय के द्वारा पिछले कई वर्षों से 9 एकड़ 56 डिसमिल जमीन पर संचालित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया की माइंस में बैगन ड्रील द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण क्रेक हो जाने के बाद जब माइंस में कार्य करने मजदूर पहुंचे तो एकाएक ध्वस्त हो जाने से पत्थर के नीचे दबकर तीन मजदूरों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम बिगहा थाना नवलशाही जिला कोडरमा निवासी भूपेंद्र मेहता (27),  ग्राम मसनोडीह थाना डोमचांच निवासी अनिल सिंह (55) और डोमचांच निवासी अनिल मेहता (32) के रूप में हुई है। घटना में चार-पांच मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है, जिनका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद नवलशाही थाना प्रभारी श्यामलाल यादव व एसआई देवब्रत सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और माइंस पर देखने पहुंचे लोगों की भीड़ को सम्भालने का काम किया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.