सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: गुरुवार रात करीब 2 बजे धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली स्थित जीटी रोड पर उत्तर प्रदेश के काशी से नादिया (पश्चिम बंगाल) जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त बस में 68 यात्री सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को झपकी आने से दुर्घटना हुई। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल भेजा।
बस वृंदावन, काशी, अयोध्या आदि स्थानों का भ्रमण-दर्शन कर बंगाल के नदिया जिला वापस लौट रही थी। यात्रियों ने बताया कि घटना के समय बस चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे बस सड़क के किनारे स्थित 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी। घटना के समय सभी यात्री गहरी नींद में थे। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लोगों को बस से निकालना शुरू किया। सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल भिजवाया।
बस में महिला और पुरुष मिलाकर कुल 68 लोग सवार थे। सभी भगवान का शुक्र मना रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई। फिलहाल घटना के बाद बाकी यात्री अपने सामान के साथ वापस जाने की अन्य व्यवस्था होने के इंतजार में सड़क किनारे रुके हुए हैं। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया।
Comments are closed.