City Post Live
NEWS 24x7

हिमाचल-पंजाब में बाढ़ से तबाही, ट्रैकिंग को गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्र लापता

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

हिमाचल-पंजाब में बाढ़ से तबाही, ट्रैकिंग को गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्र लापता

सिटी पोस्ट लाइव : हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति में ट्रैकिंग के लिए गए आईआईटी रुड़की के 35 छात्र अचानक लापता हो गए हैं. वैसे बर्फबारी में ट्रैकिंग करने गए 45 लोगों के लापता होने की खबर है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिन से भारी बारिश हो रही है. उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर समेत कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. सोमवार को भी अधिकांश हिस्सों में बारिश का कहर जारी रहा, जिससे अब तक 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पंजाब में भारी बारिश के मद्देनजर राज्य सरकार ने सोमवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया.पंजाब के साथ ही हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

हिमाचल में बर्फबारी की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है.हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई जिससे कांगड़ा और कुल्लू में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौसम विभाग ने कुल्लू के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. कुल्लू की एनएचपीसी कॉलोनी में भीषण बारिश के बाद बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए वायुसेना की मदद ली जा रही है.इस बीच रुड़की इंजीनियरिंग के छात्रों के गायब होने को लेकर हडकंप मच गया है…

पंजाब सरकार ने जिला नियंत्रण कक्ष को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया है. साथ ही सेना को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. जिला प्रशासनों को संभावित बाढ़ वाले इलाकों में बचाव अभियान के लिए पर्याप्त नावों का इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि पंजाब में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने आगे भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.