सिटी पोस्ट लाइव, चंदौली: जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवा गांव के समीप रविवार को तेज रफ्तार बोलेरो खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहनिया बिहार के महरों गांव निवासी दिनेश तिवारी (32), प्रदीप मौर्या (22), जयपुर गांव निवासी अनुज जायसवाल (32), रीता देवी (36) व एक अन्य लंका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती गांव के ही मरीज को देखने और दवा खरीदने के बाद बोलेरो वाहन से घर लौट रहे थे।
वाहन दिनेश तिवारी चला रहा था। वाहन जैसे ही रेउसा गांव के समीप पहुंचा, चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से सीधे टकरा गई। हादसे में बोलेरो का परखचा उड़ गया। वाहन में आगे बैठे प्रदीप मौर्य व अनुज जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक दिनेश तिवारी, रीता देवी व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने घायलों को तत्काल निकट के अस्पताल पहुंचवाया। जहां घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर घायल और मृतकों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गये।
Comments are closed.