निरसा में चाल धंसने से चार लोगों की मौत और छह घायल, एक शव को निकाला गया, रेस्क्यू जारी
धनबाद जिले के निरसा क्षेत्र में ईसीएल के मुगमा एरिया कपासरा आउटसोर्सिंग के समीप हुई घटना
निरसा में चाल धंसने से चार लोगों की मौत और छह घायल, एक शव को निकाला गया, रेस्क्यू जारी
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झारखंड में धनबाद जिले के निरसा पुलिस अंचल क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब सात बजे ईसीएल के मुगमा एरिया कपासरा आउटसोर्सिंग के समीप चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गये। चाल से एक शव निकाला जा चुका है। हालांकि मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। इस घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जानकार सूत्रों के अनुसार, कुछ लोग निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल के मुगमा एरिया कपासरा आउटसोर्सिंग के समीप कोयले की अवैध खनन कर रहे थे। इसी दौरान करीब 10 फीट के दायरे में अचानक चाल धंस गयी और लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। इस हादसे में चार लोगों की दबने से मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए। हालांकि कुछ लोग अवैध खदान के दूसरे मुहाने से निकलने में सफल रहे। ग्रामीणों के सहयोग से माइंस रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर के शव को निकाला है। स्थानीय लोगों की मानें तो चाल में और अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल पुलिस और माइंस रेस्क्यू टीम शवों को निकालने में लगे हुए हैं।
पुलिस की मिलीभगत से होती है कोयले की चोरी, निरसा सेफ जोन
पुलिस के सहयोग से कोयला चोरों के लिए निरसा सेफ जोन बना हुआ है। इलाके में पुलिस भी खानापूर्ति के लिए छापेमारी करती जरूर है, लेकिन अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगा पाने में असफल रही है। इसके अलावा पुलिस की मिलीभगत से भी कोयला चोरी की खबरें आती रहती हैं। सूत्रों की मानें तो यहां से निकलने वाले अवैध कोयले को दामोदर नदी के मार्ग से केलियासोल होते हुए रघुनाथपुर और बराकर नदी के मार्ग से जामताड़ा भेजा जाता है।
Comments are closed.