City Post Live
NEWS 24x7

मोतिहारी : दो अलग-अलग घटनाओं में तालाब में डूबने से तीन बच्चे समेत चार की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सूबे में तेज बारिश के कारण नदियों और तालाबों का जल स्तर बढ़ चूका है. ऐसे में नदियों और तालाब में डूबने की खबरें प्रायः आ रही है. ऐसी ही खबर है मोतिहारी के फेनहारा प्रखंड के मधुबनी गाँव की जहां 2 बच्चियों और एक महिला की तालब में डूबने से मौत हो गयी. दरअसल, फेनहारा में एक बच्ची तालाब के किनारे शौच करने गयी थी और किसी तरह वह अपना संतुलन खो बैठी और तालाब में डूबने लगी. उस बच्ची को बचाने के लिए दूसरी बच्ची गयी और वह भी डूबने लगी फिर उसे बचाने के लिए तीसरी गयी और इसी क्रम में तीनो तालाब में डूब गयी. इस घटना को जान कर गाँव के लोगों द्वारा घटना स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ा.

वहीँ दूसरी ओर एक और डूबने की घटना बनकटवा के झझरा गाँव में हुई. खबर है कि एक बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था और खेलते – खेलते ही वह एक पोखर के पास पहुँच गया और पांव फिसलने की वजह से पोखर में ही डूब गया.

नदियों और तालाबों से जुड़ी इतनी सारी घटनाएं होने के बावजूद कुछ बच्चे और युवा बाज नहीं आ रहे. खबर के मुताबिक कुछ युवा गंगा नदी की लहरों में तैराकी करने के साथ – साथ बिना किसी डर के सेल्फी ले रहे और अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. अगर कोई उनको रोकने की कोशिश करता है तो वे उनके साथ भिड जाते हैं और झगड़ा करने लगते है. युवाओं के इस तरह के व्यवहार और अपनी जिंदगी से खिलवाड़ करने से उनकी मौत भी हो सकती है और मालूम हो कि इस तरह की घटनाएं पहले भी घट चुकी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.