कोहरे के कहर : रेल और हवाई यात्रा बाधित, उत्तर रेलवे की 11 रेलगाड़ियां रद्द
सिटी पोस्ट लाइव : ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है.कोहरे के कारण रेलवे और हवाई जहाज परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ है. इस साल भी कोहरे के कहर के कारण यात्रियों के लिए रेल सुविधा मुहैया कराने में काफी दिक्क्त हो रही है. उत्तर रेलवे ने कोहरे को देखते हुए 11 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है. वहीं रेलवे ने 2 अन्य रेलगाड़ियों को भी आंशिक रुप से कैंसिल किया है.6 रेलगाड़ियों के परिचालन फ्रिक्वेंसी में भी कमी कर दी गई है.
गौरतलब है कि हाल हीं में बिहार और बंगाल से चलने वाली कई ट्रेनों को भी उत्तर रेलवे ने कोहरे के कारण ही फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया था. ऐसे में रेलवे की ओर से 11 अतिरिक्त गाड़ियों के रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. गईं और के फेरे घटा दिए गए हैं.उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार क्रिसमस की सुबह खराब मौसम के कारण कुल 316 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं. लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस और हावड़ा- आनंद विहार एक्सप्रेस सहित नई दिल्ली से चलने वाली रेलगाड़ियां बुधवार को रद्द कर दी गईं.
दिल्ली में बुधवार का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस और पटना में 6 डीग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन था. मौसम विभाग की मानें तो अगले करीब 1 हफ्ते तक राजधानी दिल्ली और पटना में ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान हवा काफी धीमी गति से चलेगी और तापमान भी काफी कम रहेगा.कनकनी बढ़ गई है.
Comments are closed.