City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में बाढ़ भी मचाने लगा कोहराम, 26 लोगों की डूबने से हुई मौत.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार एकसाथ कोरोना महामारी और बढ़ की आपदा का सामना कर रहा है.एक तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हाहाकार मचा था वहीँ दूसरी तरफ बाढ़ से तबाही मची हुई है. बाढ़ में लोगों के मरने की खबरें भी लगातार आ रही है.उत्तर बिहार के जिलों में मंगलवार को बाढ़ और पानी भरे गड्ढों में डूबने से 26 लोगों की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर में हुए विभिन्न हादसों में नौ लोग डूब गये. पूर्वी चम्पारण में बाढ़ के पानी में डूबने से अलग-अलग जगहों पर 11 लोगों की जान चली गई. समस्तीपुर और दरभंगा में भी डूबने से तीन-तीन लोगों की मौत हो गई.

पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर में अमीचन्द स्वर्णकार, सोनालाल मुखिया, तेतरिया में ढोढ़ाई बैठा, ताजपुर सरैया के ताहिर मियां, हनुमान नगर के बबलू कुमार और पताही के रामपुर मनोरथ गांव में विकास गिरि  की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. तुरकौलिया गांधी घाट पर तुरकौलिया मन में डूबने सेराज आलम  की मौत हो गई. सुगौली की माली पंचायत के बेल टोला गांव में शौच के लिए निकले किशुन सहनी  की मौत सिकरहना नदी में डूबने से हो गयी. पिपरा थाने के घनश्यामपकड़ी गांव में पानी भरे नहर में गिरने से अच्छेलाल पासवान  की डूबने से मौत हो गई. जबकि सुगौली नगर के वार्ड तीन के बहुरुपिया गुमटी के पास बाढ़ के पानी में डूबे मो.मुस्तफा  का शव पांचवे दिन एनडीआरएफ ने खोज निकाला. मधुबन थाने के सवंगिया मन (झील) में डूबने से दुखी देवी उर्फ दरबी देवी(90) की मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई. मीनापुर में दो लोगों, सकरा में वैशाली की मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई. मनियारी में कदाने नदी में छात्र बह गया. तुर्की में डूबे राहुल कुमार के गांव के समीप चौर से शव बरामद किया गया.सिवाईपट्टी थाना के टेंगरारी गांव के खेमकरण में डूबे मो. जैनुद्दीन की तलाश जारी है. सकरा थाना के गन्नीपुर बेझा गांव के लडुआ चौर स्थित एक तालाब से एक मां-बेटी की लाश बरामद हुई. शवों की पहचान सीमावर्ती वैशाली जिले के बलिगांव थाना के बलिगांव चंदापुरा बुजुर्ग गांव के महेश महतो की पत्नी बबीता देवी और पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में हुई. दोनों सकरा में अपने रिश्तेदार के घर आ रही थीं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.