बेगूसराय : बारिश के दौरान गिरे ठनके ने ली पांच लोगों की जान, आधा दर्जन जानवरों की भी मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज तेज हवा के साथ बारिश के दौरान ठनका गिरने से अलग-अलग इलाकों में 5 लोगों की मौत हो गई. साथ ही आधा दर्जन जानवर की भी मौत ठनका की चपेट में आने से हो गयी. इसके साथ ही एक घर पर पेड़ गिरने से घर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पहली घटना मंझौल थाना क्षेत्र के सिउरी गांव की है, जहां खेत में ताड़ी उतारने के बाद बारिश से बचने के लिए पेड़ के पास बैठे मोहम्मद मेनाज और संजीव चौधरी दोनों के शरीर पर ठनका गिर गया. जिससे दोनों की मौत हो गई.
घटना के बाद नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शिउरी के निकट दोनों शव को रख बेगूसराय -रोसरा पथ sh- 55 को जाम कर हंगामा किया. इसके अलावा छौराही ओपी के पूरपथार गांव में खेत में काम कर रहे राम प्रवेश यादव के शरीर पर ठनका गिरने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. साथ ही उसकी एक भैंस की भी मौत हो गई. बछवारा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नीलकमल राय कि 8 वर्षीय पुत्री नंदिनी कुमारी आम के बगीचे में खेल रही थी तभी अचानक ठनका गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई.
इसके साथ ही बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया निवासी किसान दुर्गेश कुमार अपने खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान वह भी ठनके की चपेट में आ गए, जिससे उसकी भी मौत हो गई. आज अलग-अलग इलाकों में ठनके से 5 लोगों की मौत के बाद सभी के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि आज घंटे भर में कई लोगों की मौत हुई है. फिलहाल तीन मौतों की जानकारी मिली है और मौतों का आंकड़ा लिया जा रहा है. पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपया मुआवजा दिया जाएगा.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.