City Post Live
NEWS 24x7

बक्सर स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन होने सेबालबाल बची बागमती एक्सप्रेस.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बक्सर स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन होने सेबालबाल बची बागमती एक्सप्रेस.

सिटी पोस्ट लाइव : बागमती एक्सप्रेस (Bagmati express) बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई. बताया जा रहा है कि बरूना रेलवे स्टेशन (Baruna Railway station) के बाद से ट्रेन में ब्रेक फाइंडिंग होने लगी और बक्सर आते-आते ट्रेन के निचले हिस्से में आग लग गई. जैसे  ही ट्रेन बक्सर (Buxar) प्लेटफार्म पर रूकी ट्रेन में सवार यात्रियों में उतरने की होड़ मच गई. अफरा-तफरी के आलम में उतरने के दौरान कुछ लोग जख्मी हो गए. इससे नाराज रेल यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हंगामा किया.

मंगलवार की रात गाड़ी संख्या 12577 में जैसे ही ट्रेन के फॉल्ट की सूचना लगी कैरेज विभाग ने आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि जब बागमती एक्सप्रेस ट्रेन बरूना स्टेशन से बक्सर की ओर निकली तब ट्रेन के गार्ड एस एन मिश्रा ने पाया कि ट्रेन झटका लेने लगी है. उन्होंने तत्काल ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी में हो रही ब्रेक फाइंडिंग की सूचना वॉकी-टाकी से दी.

ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही आग की लपटें S6 बोगी के नीचे फैलने लगीं, लेकिन कैरेज विभाग की तत्परता ने आग बुझाने वाले उपकरण से आग बुझाई गइ और तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया. तब जाकर थोड़ी देर बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी.यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना था कि थोड़ी देर हो जाती तो यह ट्रेन बर्निंग तारें बन जाती.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.