सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक बार फिर एक किसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। बताया जा रहा है कि बछवारा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी सिनटू कुमार मंगलवार की शाम अपने खेत में पटवन करने गए थे। इसी क्रम में उनका हाथ खेत में गाड़े गए पोल से जा लगी और वह बिजली की चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर बछवारा समसा पथ को जाम कर दिया तथा आधी रात तक हंगामा करते रहे।
लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं बिजली विभाग के द्वारा तमाम नियमों को ताक पर रखते हुए बिना किसी रोडमैप के जहां तहां पोल को गाड़ दिया गया है और उन पर सही वायर की भी व्यवस्था नहीं की गई है । कहीं नंगे वायर हैं तो कहीं पोल में लगी स्टेक में करंट दौड़ हैं । जाम की बात सुनकर बछवारा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेंद्र मेहता मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अरे रहे । बाद में किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.