सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के एक मकान में गुरूवार को घरेलू गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां एक घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है। खालिसपुर गांव के राजभर बस्ती निवासी लक्ष्मण राजभर की बहू पूजा राजभर खाना बनाने के लिए सुबह किचेन में गई। पूजा राजभर को टीन शेड के बने किचेन में गैस की बदबू महसूस हुई तो उसने गैस सिलेंडर का रेगुलेटर बंद कर जैसे ही माचिस जलाई कि अचानक सिलेंडर में आग लग गई। यह देख पूजा ने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया। परिजन आग बुझाने के लिए जुटे ही थे, इसी दौरान कुछ पड़ोसी भी वहां आ गये।
Read Also
सभी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर ही रहे थे कि सिलेंडर अचानक विस्फोट कर गया। विस्फोट की चपेट में आकर आधा दर्जन लोग झुलस गये। वहीं, किचन में रखा सामान जल गया और पड़ोसी के मकान के दिवार में भी दरार हो गई । तेज विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। थोड़ी देर में घायलों की चीख पुकार सुन मामला समझते ही क्षेत्रीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाल कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद घायलों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। घायलों में पूर्व ग्राम प्रधान लाल बहादुर राजभर(55) की हालत गम्भीर है। काशी राजभर(48), दीपक राजभर(30), नंदू राजभर (66), प्रकाश राजभर (28), संजय राजभर(23) को मामूली रूप से जख्मी हुए है।
Comments are closed.