सिटी पोस्ट लाइव : गया ज़िला के इमामगंज प्रखंड के विश्रामपुर गांव के नीतीश कुमार उर्फ गोल्डन उम्र करीब 22 वर्ष पिता विमल सिंह की शौच के दौरान पैर फिसल गया,देर रात आहर में डूबने से मृत्यु हो गई। इस घटना की जानकारी पाते ही पूरे गांव में कोहराम सा मच गया। गांव के ही तैराक धुरंदर युवाओं के प्रयास से मृतक गोल्डन का 12 घंटे बाद आहर से शव निकाला गया। इस मौके पर पीड़ित के गांव के ही इल्यास अहमद ने बताया के हमलोग को रात को खबर लगी के गोल्डन शौच के दौरान दुब गया।
जिसे लेकर हमलोग रात को खोज बिन किए लेकिन कुछ अता पता नहीं चल पाया। रविवार को सुबह होते ही सभी गांव के धुरंदर तैराक युवा आहर में कूद गए ,4 घंटे की मोशक्कत के बाद उसकी शव को निकाला गया। वहीं इल्यास ने पीड़ित परिवारों के लिए सरकार से मुआवजे की भी मांग करते हुए, क्षेत्रीय विधायक को मदद करने के लिए निवेदन किया। इस मौके पर आसपास के अलावे देखने के लिए हज़ारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही संजीव सिंह, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, विजय यादव के एलावे अन्य गणमान्य लोग ने संवेदना व्यक्त किया।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.