सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के करीब सभी जिलों में चक्रवात गुलाब का असर देखने को मिल रहा है. करीब-करीब सभी जिलों में तेज आंधी और बारिश हो रही है. इस बीच समस्तीपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल, जिले में देर रात एक घर का छत ही गिर गया. वहीं, घर में 6 लोग सो रहे थे. इस घटना में 3 लोगों ने अपना दम तोड़ दिया है तो वहीं, अन्य 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
खबर की माने तो, यह घटना जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, जिले में रुक-रूककर बारिश हो ही रही थी. जिसके बाद रविवार देर रात ईंट-मिट्टी व खपरैल का बना मकान अचानक गिर गया. इस घटना में घर में उस दौरान सो रहे 6 लोगों पर ही छत गिर गयी. इस घटना की सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. किसी तरह 3 घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
लेकिन, 3 लोगों की मौत वहीं पर हो गयी. खबर की माने तो, मृतकों की पहचान गांव के ही उमेश राय की पत्नी राम सखी देवी (68 वर्ष), कैलाश राय की पत्नी सोनिया देवी (32 वर्ष) और उसकी बेटी स्नेहा कुमारी (6 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पर सीओ अजय कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और आपदा विभाग के तहत तत्काल 60 हजार रुपए की नगद सहायता राशि दी. हालांकि, स्थानीय लोग पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि देने की मांग पर अड़ गए हैं.
Comments are closed.