City Post Live
NEWS 24x7

पटना सावधान! एक हजार से ज्यादा लोगों को लगा डेंगू का डंक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना सावधान! एक हजार से ज्यादा लोगों को लगा डेंगू का डंक

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना पिछले 9 दिनों से जल-जमाव संकट का सामना कर रहा है. जैसे जैसे पानी का स्तर नीचे जा रहा है, बीमारी का प्राकोप बढ़ता जा रहा है. सिटी पोस्ट लाइव ने एक दिन पहले ही बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक के सरकारी आवास पर तैनात तीन गार्ड्स के डेंगू से पीड़ित हो जाने की खबर दिखाई थी. आज खबर आ रही है कि डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है. अबतक सरकारी अस्पतालों में 600 से ज्यादा मरीज भर्ती हो चुके हैं. बारिश और जलजमाव के बाद अब डेंगू  लोगों के लिए सबसे बड़ा मुसीबत बन गया है.

पटना  समेत आसपास के इलाकों में लगातार हुई बारिश के बाद अब बिहार में डेंगू के मरीजों में भारी इजाफा हुआ है. राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के करीब पहुँच गई है.. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का जो आंकड़ा जारी किया है, उसके मुताबिक पटना जिले ने पिछले कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. केवल पटना की बात करें तो पटना जिले में मरीजों की संख्या 640 तक जा पहुंची है.भागलपुर में 95 लोग डेंगू से पीड़ित हैं.

सूबे के लोगों को डेंगू का डंक बहुत डराने लगा है.बारिश के बाद पटना में हुई जलजमाव की स्थिति से ही डेंगू के मरीजों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.राजधानी पटना में डेंगू रोकने के सरकारी दावे पूरी तरह से फेल हो रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू का शिकार हो रहे हैं.बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सिटी पोस्ट लाइव से कहा कि शहर में 70 जगहों पर हेल्थ कैंप लगाए गए हैं. हर अस्पताल में डेंगू मरीजों के ईलाज के लिए पर्याप्त मात्र में प्लेटलेट्स की व्यवस्था कर ली गई है. मंत्री ने कहा कि प्लेटलेट्स और दवाइयों की कमी नहीं होने दी जायेगी.

 स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पटना में डेंगू की रोकथाम के लिए 24 टीमें लगाई गई.जलजमाव वाले इलाकों में हेल्थ कैंप लगाए गए हैं.जरुरत के हिसाब से हर ईलाके में डॉक्टर और दवाइयों की व्यवस्था की गई है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.