City Post Live
NEWS 24x7

टूटे एक्सल बॉक्स के साथ 200 KM तक दौड़ती रही दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार शाम को एक बड़ा रेल हादसा (Bihar Train Accident) टल गया. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल (Brahmputra Mail) टूटे एक्सल बॉक्स के साथ पटरी पर दौड़ती रही. ट्रेन के भागलपुर जंक्शन (Bhagalpur Junction) पहुंचने के बाद कोच को बदल कर नया कोच लगाया गया और उसे डिब्रूगढ़ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान दो घंटे तक ट्रेन रुकी रही और कोच लगने के बाद उसे रवाना किया गया.

एक्सल फेस बॉक्स ट्रेन के स्लीपर कोच एस-वन की टूटी थी. गाड़ी में सवार लोगों के अनुसार पटना से ही एक्सल फेस बॉक्स का आवाज सुनाई दे रहा था.. यात्रियों का कहना है कि तार से बांधकर नट वोल्ट टाइट करने के बाद भी जमालपुर के बाद तेज आवाज कोच में सुनाई दी. चूंकि ट्रेन की रफ्तार अधिक थी और रफ्तार तेज होने के कारण बॉक्स खुल कर गिर गया. इसकी जानकारी भागलपुर में कैरेज एंड वैगन को दी गई.

जंक्शन पर ट्रेन के आने के बाद क्षतिग्रस्त एस-वन कोच को हटाकर नया कोच लगाया गया और उसके बाद रात 9.55 बजे डिब्रूगढ़ के लिए ट्रेन रवाना हुई. मुख्य यार्ड मास्टर प्रमोद कुमार समेत कैरेज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और रेलवे की पूरी टीम इस दौरान लगी रही. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन शाम साढ़े छह बजे के करीब जमालपुर जंक्शन पहुंची और जमालपुर में ही गार्ड की ड्यूटी बदली गयी.

जमालपुर से गाड़ी खुलने के बाद आवाज आने के बाद गार्ड ए.के. गुप्ता ने लोको पायलट से संपर्क किया, जिसके बाद सूचना भागलपुर स्टेशन और कैरेज एंड वैगन को दी गई. ट्रेन के पहुंचते ही क्षतिग्रस्त कोच को काटा गया. इसके बाद स्लीपर की दूसरी कोच को लगाया गया. इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी समेत जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारी जवानों के साथ मुस्तैद रहे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.