City Post Live
NEWS 24x7

यूपी में गहराया जानलेवा बुखार का साया, अब तक 36 लोगों की मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

यूपी में गहराया जानलेवा बुखार का साया, अब तक 36 लोगों की मौत

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के बरेली और बदायूं जिले में पिछले एक पखवाड़े में बुखार की चपेट में आकर कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी. इन दोनों जिलों में प्रतिदिन 600 से 700 रोगी सरकारी अस्पतालों में आ रहे हैं. उधर, बुखार के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बरेली का आकस्मिक दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बरेली में बुखार से हुई मौतों की संख्या का पता लगाने के लिए डैथ ऑडिट होगा. स्वास्थ्य महानिदेशक डा. पदमाकर सिंह ने भी व्यवस्था का जायजा लिया.

स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि कुछ तो गड़बड़ हुई है, जिससे हजारों की संख्या में बुखार के मरीज पंजीकृत हुए. उन्होंने बताया कि अभी हाल में 18790 रोगियों का इलाज किया गया है, जिसमें 8317 मरीज बुखार के हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बरेली जिले के आंवला तहसील क्षेत्र के पांच ब्लॉकों में बुखार का प्रकोप ज्यादा है. वहां की इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है. इस बीच बरेली पहुंचे महानिदेशक स्वास्थ्य डा. पदमाकर सिंह ने पत्रकारों से बताया कि बरेली और बदायूं जिलों में प्रतिदिन 600 से 700 रोगी सरकारी अस्पतालों में आ रहे है, उनका दावा है कि इनमें से बुखार के रोगियों की संख्या 20 प्रतिशत से भी कम है.

वहीं, लखनऊ में निदेशक (संचारी) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित तीन राज्य स्तरीय चिकित्सीय दल जनपद बरेली एवं बदायूं पहुंच चुके हैं. साथ ही भारत सरकार की ओर से एक पांच सदस्यीय चिकित्सीय दल भी जनपद बरेली पंहुच चुका है. उन्होंने बताया कि बदायूं में प्रभावित ब्लाकों में निरोधात्मक एवं उपचारात्मक गतिविधियों को और अधिक व्यापक रुप से कराये जाने हेतु ब्लॉक स्तर पर 26 एवं जनपद स्तर पर 4 टीमों का गठन किया गया है. बरेली के प्रभावित ब्लाकों में 30 टीमों का गठन किया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.