दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी, 3 कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा में आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा. दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन सेंटिंग के दौरान बेपटरी हो गई. घटना के बाद से दरभंगा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद से ट्रेन को पटरी पर वापस लाने के लिए कई टीमें लगातार काम कर रही हैं.मिल रही जानकारी के मुताबिक दरभंगा में आज 28 सितंबर की सुबह-सुबह उस दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई.
बताया जा रहा है कि ट्रेन की सेंटिंग के दौरान 3 कोच पटरी से उतर गए. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.समस्तीपुर रेल मंडल के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं. अधिकारी हालत का जायजा ले रहे हैं. जैक मशीन के इस्तेमाल से ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.लेकिन रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन को पटरी पर लाने में अभी वक्त लगेगा.
ट्रेन क्यों और कैसे बेपटरी हो गई ? कौन है इसके लिए जिम्मेवार ? महज यह एक दुर्घटना है या फिर कोई शाजिश? रेल अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हैं.पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी है. पुलिस अपने हिसाब से मामले की पड़ताल कर रही है. लेकिन अभीतक इस दुर्घटना की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.
Comments are closed.