City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली हिंसा में मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा, मस्जिदों ने की अपील…

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दिल्ली हिंसा में मरने वालों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा, मस्जिदों ने की अपील…

सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में भड़की उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. आज अधिकतर इलाकों में शांति है. पुलिस का दावा है कि हालात सामान्य हैं. पुलिसबल दंगा प्रभावित इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है. बता दें घायलों की संख्या 200 के पार है. जबकि हिंसा में कथित भागीदारी को लेकर 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 48 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. बता दें हिंसा में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.

इसी बीच दिल्ली सरकार ने हिंसा में घायल हुए जिन लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है उसका सारा खर्चा उठाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है. गंभीर रूप में घायल होने वालों को दो लाख रुपये का मुआवजा, जो इसमें दिव्यांग हो गए उन्हें पांच लाख रुपये का मुआवजा, मामूली रूप से घायलों को 20 हजार रुपये का मुआवजा, रिक्शा को हुए नुकसान पर 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 42 लोगों की मौत हो चुकी है. बताते चलें उत्तरपूर्व दिल्ली की स्थानीय मस्जिदों ने दंगा प्रभावित इलाकों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की शुक्रवार को अपील की. मस्जिदों ने लोगों से एकजुट होने और अफवाह पर यकीन नहीं करने की अपील के साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी अधिकारियों को देने तथा पुलिस के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया। मस्जिदों से हो रही घोषणा में कहा गया, “किसी भी तरह की आपात स्थिति में, कृपया 112 पर कॉल करें.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.