छपरा : वज्रपात ने ली 10 लोगों की जान, 8 लोग बुरी तरह से झुलसे.
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच छपरा में एक दुखद घटना घटी है. यहां आकाशीय बिजली (ठनके) ने 10 लोगों की जान ले ली. वहीं 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. जानकारी अनुसार मरने वाले सभी किसान थे. ख़राब मौसम के बीच ये सभी अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी बारिश शुरू हो गई. इस दौरान सभी लोग एक झोपड़ी में छिप गए थे, लेकिन असमान से गिरी बिजली ने उन्हें मौत की नींद सुला दी.
घटना के विषय में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल सिंह ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि घायलों को जैसे ही लाया जा रहा है डॉक्टरों की टीम यहां उसका उपचार कर रही है. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार घायलों की संख्या बढ़ भी सकती है. स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल पर अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें अस्पताल लाया जा रहा है. मृतक सभी लोग शेरपुर गांव के ही रहने वाले हैं.
बता दें मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि आगले 48 घंटों के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. नेपाल की तराई से उठे बादल बिहार की तरफ माइग्रेट हो रहे हैं. जिसका नतीजा बिहार में मौसम ख़राब हो सकता है. जाहिर है गुरुवार से ख़राब मौसम ने किसानों के फसल को भी भारी नुकसान पहुँचाया है. गेहूं की फसल तैयार है ऐसे में बारिश ने उन फसलों को बर्बाद कर दिया है.
Comments are closed.