सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: नवादा (बिहार) से कोलकाता जा रही मजदूरों से भरी मारुति नंदन नामक बस तोपचांची थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि मंगलवार रात लगभग ढाई बजे नवादा से ईट भट्टे में काम करने वाले करीब 100 मजदूर जिसमें 30-40 छोटे बच्चे भी शामिल थे, को ईंट भट्ठे पर काम करवाने के लिए कोलकाता ले जाया जा रहा था।रास्ते तोपचांची थाना क्षेत्र के कुर्मीटांड़ भुताही पुल के समीप बस की एक पिकअप से टक्कर हो गई। यह पिकअप आलू लेकर हजारीबाग से धनबाद जा रहा था। दोनों वाहनों में टक्कर होने के बाद सड़क के बीच नव निर्माण पुलिया पर बस पलटी गई। बस जिस वक्त पलटी उस वक्त सभी लोग सो रहे थे। अचानक हुए इस हादसे में बस के अंदर चीख पुकार मच गयी। किसी तरह लोग बस का शीशा तोड़कर बाहर निकले और अपने परिजनों और बच्चों को खोजबीन करने लगे। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों ने बताया कि बस का चालक शराब के नशे में था। इसलिए सड़क दुर्घटना हुई। दुघर्टना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तोपचांची अस्पताल पहुंचाया गया है।
Comments are closed.