गुमला में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, चार की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के गुमला जिले के कुलमुंडा गांव के पास यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। घटना मंगलवार सुबह की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना में चालक सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 30 लोग जख्मी हो गए। मृतकों में चालक, दो महिला और एक बच्ची शामिल है । सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बस सिसई थाना क्षेत्र से छत्तीसगढ़ के लिए जा रही थी। जैसे ही बस रायडीह थाना क्षेत्र के कुल मुंडा गांव के पास पहुंची इसी बीच तीखी मोड़ होने की वजह से चालक ने बस का संतुलन खो दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई और पलट गई । ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी | पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से बस से बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया। गौरतलब है कि 17 फरवरी को गुमला जिला में 3 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई थी, और 32 लोग घायल हो गए थे। दुर्घटनाएं बिशुनपुर , सिसई और भरनो प्रखंड में हुई थी। इन तीनों दुर्घटना के पीछे तेज गति और नशे में वाहन चलाने की बात सामने आई थी।
Comments are closed.