महानंदा नदी में पलटी नाव, 5 के शव बरामद, 28 लोगों को किया गया रेस्क्यू
सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम बंगाल से एक बड़ी नौका दुर्घटना की खबर आ रही है.खबर के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा से 60 लोगों को लेकर बिहार जा रही एक नाव बिहार के कटिहार क्षेत्र में डूब गई है. यह नाव महानंदा नदी में पलट गई है. इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर है. राष्ट्रीय आपदा बल ने 28 लोगों को बचा लिया है. बाकी लोगों की तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
गुरुवार की रात यह हादशा उस वक्त हुआ, जब महानंदा नदी में एक नौका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए ये सभी लोग नौका दौड़ देखने के बाद नाव से लौट रहे थे. इसी बीच संतुलन बिगड़ने ने नाव बीच नदी में पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. अवादपुरपुर थाना पुलिस और बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी लगातार हालत पर नजर बनाए रखने के लिए चापा खोर में कैंप कर रहे हैं.
बारसोई अनुमंडल अधिकारी पवन मंडल ने इस नौका दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ये इलाका मालदा जिले के ईटहरी थाना क्षेत्र में आता है. मालदा जिला के डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली.स्थानीय लोगों के मुताबिक, 60 लोगों के अलावा कई मोटरसाइकिल को भी नाव से ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में डमडोलिया-वाजिदपुर के बीच ओवरलोड के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई.माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.बताया जा रहा है कि मृतक और लापता में से अधिकतर लोग बंगाल के ही है.
Comments are closed.