City Post Live
NEWS 24x7

कटिहार में दो नौका दुर्घटनाओं में 15 लोग डूबे, 8 तैरकर निकले बाहर,7 लापता.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कटिहार में दो नौका दुर्घटनाओं में 15 लोग डूबे, 8 तैरकर निकले बाहर,7 लापता.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार (Katihar) जिला में हुए भीषण नाव हादसे में (Boat Accident)  आधा दर्जन से ज्यादा लोग डूब गए हैं.खबर के अनुसार  दो नावों पर  15 लोग सवार थे जिनमें से 7 अबतक लापता हैं. घटना कटिहार के गंगा-कोशी के मिलन स्थल के पास घटी है. जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब इलाके के किसान दियारा क्षेत्र से तरबूज लेकर नाव से आ रहे थे.

कुर्सेला थाना क्षेत्र के गुमटी टोला के पास हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है तेज आंधी और बारिश के कारण यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो दो अलग-अलग नाव पर 15 लोग सवार थे, जिनमें से तैर कर आठ लोगों को बाहर निकाल गया है जबकि सात लोग अब तक लापता है. गंगा दियारा क्षेत्र के इस मामले में स्थनीय लोग और प्रशासन लापता लोगों की खोजबीन में जुटे हुए हैं.

घटना के प्रत्यक्षदर्शी मोहम्द गुड्डू आलम ने बताया कि वो और उनके भैया ने मिलकर कुछ लोगों को बचाया है लेकिन अब तक कई लोग लापता हैं. लापता लोगों में शहर से जुड़े तरबूज बेचने वाले लोग भी शामिल हैं. स्थानीय बरारी विधायक नीरज यादव ने भी इस घटना पर अफसोस जताते हुए इस घटना से जिलाधिकारी को अवगत कराने की बात कही है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.