सिटी पोस्ट लाइव : गंगा नदी में एक नौका दुर्घटना का विडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बालू लोडेड नाव अचानक डूबने लगती है और उसपर सवार लोग जान बचाने के लिए लोग पानी में छलांग लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार पटना से सटे मनेर के हल्दीछपरा, सात आना गांव का नाव मनेर इलाके के चौरासी स्थित सोननदी से अवैध तरीके से बालू ओवर लोड कर सारण जिले की ओर जा रही थी. इस बीच सारण व पटना के आसपास बीच गंगा नदी के समीप जलस्तर में हुए वृद्धि और तेज धारा होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई.
जैसे-जैसे नाव पानी में डूबती जा रही थी, उस पर बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूदने लगे.गनीमत यह रही कि नाव के डूबने के दौरान पास में ही कई दूसरी नाव मौजूद थी, जिसके कारण नदी में डूब रहे लोगों को तत्काल सहायता मिल गई. मजदूरों को किसी तरह से बचा लिया गया. इस दुर्घटना में सभी नाव मजदूर बाल-बाल बच गए. गौरतलब है कि लगातार नाव से गंगा नदी में बालू निकालने के चक्कर में दुर्घटनाएं हो रही हैं.लेकिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं के वावजूद बारिश के इस मौसम में जिला प्रशासन बालू की निकासी पर रोक नहीं लगा पा रहा है.
Comments are closed.