City Post Live
NEWS 24x7

विधायक पुत्र हत्याकांड : बीमा भारती के बेटे की हत्या नहीं, ट्रेन से टकराकर हुई मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली से जेडीयू  विधायक बीमा भारती के बड़े बेटे दीपक की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. एसआईटी की टीम के अनुसार विधयक पुत्र की हत्या नहीं हुई है .उसकी मौत ट्रेन से टकराने से हुई थी.गौरतलब है कि इस मामले में  बीमा ने सात लोगों को नामजद कर हत्या का केस दर्ज करा दिया है. लेकिन एसआईटी की जांच में यह खुलासा हो चूका है  कि दीपक की मौत हादसे में सिर फटने की वजह से हुई है.

पुलिस ने विधायक आवास से दीपक के दोस्तों के साथ जाने, बहादुरपुर स्थित दोस्तों मृत्युंजय व रितिक के लॉज में खाने-पीने से लेकर उसकी मौत तक की सभी कड़ियों को जोड़ने के बाद एसआईटी की टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि यह हत्या नहीं बल्कि आत्म-हत्या फिर दुर्घटना है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हादसे की बात सामने आई है. मामला विधायक के बेटे से जुड़ा है इसलिए एसआईटी फूंक फूंक कर कदम रख रही है.पटना पुलिस विधायक द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिदवंदी पर लगाए गए हत्या की जांच के लिए  फिलहाल कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ कहने से मना कर रहे हैं। एक-दो दिन में हकीकत सामने आ जाएगी। पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने बताया कि सुसाइड नहीं है। पुलिस हत्या और हादसे को सामने रख कर जांच कर रही है। सारे सापूर्णिया भी पहुँच चुकी है.

दोस्तों से पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके अनुसार पूर्णिया के रितिक व बेगूसराय के मृत्युंजय के साथ दीपक गुरुवार की रात करीब 10 बजे लॉज पहुंचा. मृत्युंजय, दीपक, रितिक और लॉज में रहने वाले विकास व एक अन्य ने साथ खाना-पीना किया. खाते-पीते रात के बारह बज गए. सिगरेट खत्म होने पर फिर सिगरेट पीने के लिए सभी दोस्त देर रात पैदल ही निकल गए. रेलवे ट्रैक पार कर पुरानी बाइपास पहुँच गये . इसी दौरान गश्ती कर रही पुलिस की नजर इन पर पड़ी. पुलिस को देख सभी भागने लगे. दीपक व दो अन्य ट्रैक की ओर भागे और  इसी दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में दीपक आ गया.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.