City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : रेलकर्मियों की सक्रियता से टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी पर दौड़ी आ रही थी ट्रेन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : रेलकर्मियों की सक्रियता से टला बड़ा रेल हादसा, टूटी पटरी पर दौड़ी आ रही थी ट्रेन

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज रेल कर्मियों की सक्रियता की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मामला बछवारा जंक्शन के 22 नंबर गुमती के समीप की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ठंड की वजह से बछवारा जंक्शन के समीप आप लाइन में दरार आ गई. गनीमत यह रही कि समय रहते रेलकर्मियों की नजर क्रैक लाइन पर चली गई और रेल परिचालन को रोक दिया गया.

सुबह 4:35 से लेकर 5:55 तक दोनों तरफ से रेल परिचालन को रोक दिया गया. इस दौरान डिब्रूगढ़ दिल्ली, और दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही. तकरीबन 1 घंटे 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद रेल लाइन को दुरुस्त किया गया और परिचालन शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि यह घटना काफी बड़ी हो सकती थी. लेकिन रेल कर्मियों की सतर्कता के कारण ट्रैक टूटने की जानकरी कर्मियों ने  स्टेशन मास्टर को दे दी.  और बड़ी घटना होने  से बचा लिया गया.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.