रोहतास : पुलिस से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, टायर जलाकर की जमकर नारेबाजी
सिटी पोस्ट लाइव : इनदिनों लगातार पुलिस आम लोगों के निशाने पर हैं. कभी अपराधियों को मदद पहुँचाने को लेकर कभी उगाही और समय से कार्रवाई न करने को लेकर लोग आक्रोशित हैं. इसी क्रम में आज रोहतास जिले के तिलौथू बाज़ार में तिलौथू डेहरी मुख्य मार्ग को चन्दनपुरा के ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की.
बता दें शुक्रवार की रात तिलौथू पुलिस चन्दनपुरा गांव में जुआ तथा जुआरियों की छापेमारी कर गिरफ्तार करने गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. जहां पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार व सात बाइक जब्त कर ले गई थी. पुलिस पर पथराव करने के आरोप में ग्यारह लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया था. जिसके बाद दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों को पुलिस शनिवार की रात्रि गिरफ्तार करने गई थी.
ग्रामीणों के अनुसार पुलिस दो लोगों की पुनः उनके घर का दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर ले गई. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस दरवाजा रात में तोड़कर क्यों घर में घुसी. आंदोलनकारी ग्रामीण पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे. रोड जाम कर रहे उपद्रवियों ने स्कूली बस को भी नहीं जाने दिया. फिलहाल मौके पर अनवर जावेद अंसारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डेहरी पहुंच गए हैं. और मामले को शांत करने में जुटे हैं. साथ जाम हटा दिया गया है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.