हादसों का सोमवारः नदी में डूबने से गयी पांच बच्चों की जान
सिटी पोस्ट लाइवः आज का दिन हादसों का सोमवार साबित हुआ है। अलग अलग घटनाओं में 5 बच्चों की जानें चली गयी है। सभी बच्चों की मौत नदी में डूबने से हुई है। जानकारी के मुताबिक यहां भी दो बच्चों की जान नदी में डूबने की वजह से चली गयी।पहली घटना दरभंगा की है जहां तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ये हादसा कमला नदी में नहाने के दौरान हुआ. जानकारी के मुताबिक विरौल प्रखंड के पड़री गांव में तीनों बच्चे एक साथ खेलते-खेलते कमला नदी के किनारे पहुंच गए. इसके बाद सभी नदी के कटान वाले गड्डे में नहाने के लिए चले गए और ये हादसा हो गया.दूर से देख रहे एक ग्रामीण की नजर जब डूबते बच्चों पर पड़ी तो उसे बचाने के लिए लोग पानी में कूदे भी लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और तीनों बच्चो ने दम तोड़ दिया था.
मृतक सभी बच्चों की उम्र महज 8 से दस वर्ष की है और मृतक में दो बच्चे आपस में बहन हैं. मृतकों में अंजनी कुमारी, नंदनी कुमारी दोनों आपस में बहनें हैं जबकि एक बच्ची पड़ोस की दुर्गा कुमारी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासन के कोई लोग घटना स्थल पर नहीं पहुच पाये थे. वहीं लखीसराय से भी हादसे की खबर सामने आयी है। लखीसराय के मेदनी चैकी थाना क्षेत्र के हैबतगंज में नदी में डूबकर दो बच्चों की जान चली गयी।
Comments are closed.