City Post Live
NEWS 24x7

बिहार का एक गांव जहां नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, दो महीने में 20 लोगों की मौत

लगातार हो रही मौतों से गांव से लोग कर रहे हैं पलायन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के संतपुर गांव में दो माह के दौरान 20 लोगों की मौत होने से इलाके में ना केवल सनसनी फैली है बल्कि आमलोग खासे दहशत और भय के माहौल में हैं। एक के बाद एक की मौत होने से लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है। सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के संतपुर गांव का आलम ये है कि अब गांव में बाहर के लोग सहित रिश्तेदार भी इस गाँव आने से हिचक रहे हैं। इतना ही नहीं होम डिलेवरी अखबार और पानी देने वाला भी गांव में आने से हिचक रहा है। इसी दौरान मनीष कुमार नामक युवक की भी मौत हो गई थी जिसका आज श्राद्ध का भोज है, लेकिन मृतक मनीष कुमार के यहां भोज खाने के लिए एक भी ग्रामीण तैयार नही है। ग्रामीणों को एक ही बात का डर सताए जा रहा है कि अगली बारी किसकी है।

हुआ यूं कि पहले एक श्राद्ध के भोज खाने वाले दो युवकों की मौत हुई। फिर दो अन्य श्राद्ध का भोज खाने से पांच युवकों की मौत हुई। लोगों को लग रहा है कि भोज मौत की बड़ी वजह है। मौत से पहले मृतक के पेट में दर्द होता है, फिर उल्टी होती है और वह बेहोश हो जाता है।जबतक उसका ईलाज शुरू होता है, उसकी मौत हो जाती है। हांलांकि पेट दर्द, उल्टी और बेहोशी से कई और लोगों की मौत बिना भोज खाये हुई है लेकिन गाँव के लोग भोज के नाम से ही काँप रहे हैं। मृतक मनीष के पिता मुक्ति यादव ने बताया कि गांव में एक की मौत होने के बाद जैसे ही उसका क्रियाकर्म समापन की ओर होता है कि दूसरे व्यक्ति की मौत हो जाती है। जिस कारण ग्रामीण श्राद्ध का भोज खाने को तैयार नहीं है।पहले तो लोगों ने इसे सहजता से लिया। लेकिन जब धीरे-धीरे मौत का यह सिलसिला बढ़ने लगा तो गामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है। अब कोई इसे घातक बीमारी तो कोई इसे दैविक और ईश्वरीय प्रकोप बता रहे हैं। अब सच जो भी हो लेकिन लगातार हो रही मौत ने लोगों को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है। सब से बड़ी बात यह है जिसे एक ही पुत्र है वैसे लोग गांव ही नहीं बल्कि जिला छोड़ कर दूसरी जगह चले गए हैं। इसके अलावे गांव के युवा भी बहुत ही भयभीत हो गए हैं जिस कारण गांव छोड़ कर दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं।

पहले जब वृद्ध व्यक्ति मरते थे तो लोग यही समझते थे की उम्र ज्यादा होने के कारण इनकी मौत हुई है। लेकिन जब युवाओं की मौत होने लगी तब गांव के लोग घबराने लगे। ग्रामीणों ने बताया की वृद्ध के साथ-साथ अब युवा भी चपेट में आ रहे हैं। बताया जाता है कि पहले पेट में दर्द और उल्टी होने का अहसास होता है और जबतक उसे उपचार के लिये ले जाया जाता है तबतक उसकी मौत हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते हैं। हद की इंतहा तो यह है कि इस गाँव के लोगों के रिश्तेदार भी यहाँ आने से अब हिचकते है।

ग्रामीण पप्पू कुमार, इलाजरत युवक के पिता हरिनंदन यादव ने कहा कि सोमवार की बीती रात अचानक गांव के 22 वर्ष मन्नू की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां बेहतर ईलाज के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने पेट में दर्द होने की बात कही है। इस घटना की सूचना पाकर महिषी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर संतपुर गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया, साथ ही ग्रामीणों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों की मौत हो रही उसे चिंता का विषय है।

इस तरह हो रही घटनाओं के बाद स्वास्थ विभाग में हलचल मच गई है। आनन-फानन में सहरसा के सिविल सर्जन डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सहित कई डॉक्टरों की टीम संतपुर गांव पहुँच कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि हमलोगों ने भी इस मामले में जाँच शुरू कर दी है। पीड़ित ग्रामीणों का ब्लड लिया गया है, जिसे जांच कराने के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही गांव में मेडिकल टीम को तैनात किया है।ग्रामीणों के लिए दवा भी उपलब्ध कराया गया है और पूरे गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। ताकि दुबारा इस घटना का कोई शिकार ना हो। कल मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव भी इस अजूबे गाँव का दौरा करेंगे। अब सांसद, विधायक, मंत्री और अफसरों का सैलाब उमड़ेगा। सिटी पोस्ट लाइव परिवार इस घटना से बेहद मर्माहत है। हम चाहते हैं कि ईश्वर की असीम कृपा इस गाँव पर बरसे और जल्द रोग की पहचान हो जिससे इस गाँव की खुशहाली एक बार फिर से लौट सके।

सहरसा से पीटीएन मीडिया न्यूज ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.