घाटी में पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर की सूझबूझ से बची कई जान
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची के तैमारा घाटी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज गति से टाटा की तरफ जा रहे एक ट्रेलर ने गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी। लेकिन ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ट्रेलर ने बिल्कुल सामने से सिलेंडर लदे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से ट्रक पीछे की तरफ लुढ़कने लगा। लेकिन ट्रक के ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को खाई की तरफ मोड़ दिया। खाई में गिरने से पहले ट्रक से खलासी और ड्राइवर दोनों कूद गए। जिस वजह से उनकी जान बच गई। जिस समय ट्रेलर ने ट्रक को सामने से टक्कर मारी, उस समय ट्रक के पीछे कई वाहन गुजर रहे थे। अगर ट्रक का ड्राइवर सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को खाई की तरफ नहीं मोड़ता तो उसकी चपेट में कई छोटे-बड़े वाहन आ सकते थे। अगर सिलेंडर में विस्फोट होता तो तैमारा घाटी में बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे में सिलेंडर से लदे ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। ड्राइवर को बुंडू अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाकर घर भेज दिया गया।
Comments are closed.