सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय: दीपावली मनाने के दौरान शनिवार की रात पटाखे से भड़की चिंगारी ने जिला में दो जगह पर करीब 12 से अधिक लोगों के घरों को जलाकर खाक कर दिया, जिसमे लाखों की संपत्ति राख हो गई।
Read Also
घटना के बाद पीड़ित परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। पहली घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत-तीन की है। बताया जाता है कि सभी अपने-अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान जगे कुछ लोगों ने आग देखकर हल्ला मचाया। लेकिन जब तक लोग सतर्क होते दस से अधिक घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में चलित्र राय, भूषण राय, दीना राय, राधे राय, परमेश्वर राय, गंगा राय, रामेश्वर राय, पवित्र राय एवं कैलाश राय आदि के घर जल गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता वकील पहलवान एवं सरपंच संतोष कुमार द्वारा पीड़ित परिवार के बीच कपड़ा एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। समाचार प्रेषण तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं। दूसरी घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव की है। जहां की आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए हैं। वहीं कई मवेशी भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों जगह आग लगने का कारण पटाखे से भड़की चिंगारी बताया जा रहा है।
Comments are closed.