City Post Live
NEWS 24x7

कर्नाटक में हुए भयानक हादसे में अब तक 8 शव बरामद, बिहार के सीएम ने किया दुःख व्यक्त

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी बेंगलूरु से लगभग 350 किलोमीटर दूर शिवमोगा जिले में बृहस्पतिवार रात को विस्फोटक से भरे हुए एक ट्रक में जोरदार धमाका हो गया। ट्रक में हुआ यह धमाका इतना तेज था, कि आस-पास के कई इलाकों में लोगों के घरों के शीशे तक टूट गए। इस भयानक हादसे में अभी तक 8 लोगों की लाशें बरामद की जा चुकी हैं। धमाके को लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस धमाके की वजह से सड़कों पर दरारे भी पड़ गई है, और कई जगह सड़के टूट भी गई हैं। बताया जा रहा कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्नाटक के शिवमोगा में डायनामाइट और जिलेटिन की छड़ लदी ट्रक में हुये ब्लास्ट हादसे में  बिहार के श्रमिकों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीडा़ दायक है। मैं इस घटना से मर्माहत हॅू। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को कर्नाटक सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये धमाका इतना तेज था कि घरों और दफ्तरों की खिड़की पर लगे शीशे टूट गए और सड़कों पर दरार पड़ गई।  विस्फोटक की वजह से हुए धमाके की आवाज से लोगों को लगा कि भूकंप आया है लेकिन ऐसी किसी भी खबर से मना कर दिया गया। जबकि शिवमेगा के बाहरी इलाके के ग्रामीण पुलिस के अनुसार, विस्फोट हुनासोडू गांव में हुआ था। साथ ही पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिलेटिन ले जा रहे ट्रक में ये धमाका हुआ है। इस हादसे में ट्रक के अंदर मौजूद 8 मजदूरों की मौत गई। जाहिर है इस धमाके में कुछ बिहार के भी मजदूर शामिल है. लेकिन अभीतक उनके नामों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.