सिटी पोस्ट लाइव :बेगूसराय में मंगलवार की देर शाम एक बड़ी सड़क दुर्घटना में चार छात्राओं की मौत हो गई.मैट्रिक की परीक्षा देकर घर जा रही चार छात्रायें सड़क दुर्घटना की शिकार हो गईं.इस दुर्घटना में 6 छात्राएं घायल हो गई हैं.खबर के अनुसार खोदावंदपुर में रोसड़ा मुख्य मार्ग SH-55 पर जीरो माइल स्थित हनुमान मंदिर के पास रोसड़ा की तरफ से आ रही छात्राओं से भरी बोलेरो की सीधी टक्कर चेरिया बरियारपुर की ओर से जा रही पुष्कर बस से हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद उग्र लोगों ने बस से यात्रियों को उतारने के बाद उसमें आग लगा दी. बस का ड्राइवर इस बीच भागने में सफल रहा. आक्रोशित लोग मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे के साथ-साथ इलाके में ऐसी दुर्घटनाएं रोकने की भी मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि इस जगह पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके प्रशासन ने कभी पहल नहीं की. अब जब तक यहां नाका नहीं बन जाता, तब तक इस रास्ते से गाड़ियां नहीं जाएंगी. देर रात तक सभी ने रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम रखा. मौके पर पहुंची खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो 10 छात्राओं को रोसड़ा से एग्जाम दिलाने के बाद लौट रही थी.क्षतिग्रस्त बोलेरो से मिले कुछ एडमिट कार्ड से छात्राओं की पहचान हुई है. तीन छात्राएं जिनकी मौत हुई है, वे सभी समस्तीपुर के बिथान की रहने वाली हैं.उनके नाम सबीना खातून, तम्मना खातून और नगमा खातून हैं. छात्राओं के परिजन सूचना मिलने के बाद भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे.
Comments are closed.