City Post Live
NEWS 24x7

एक सप्ताह में 3200 मुर्गियों की मौत ने मचाया हडकंप, जांच के लिए कोलकाता भेजा गया सैम्पल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

एक सप्ताह में 3200 मुर्गियों की मौत ने मचाया हडकंप, जांच के लिए कोलकाता भेजा गया सैम्पल

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बर्ड फ्लू के तीन अलग-अलग मामले सामने आने के बाद और पटना जू में बर्ड फ़्लू के वायरस पाए जाने के बाद सरकार और उसका  प्रशासन अलर्ट हो गया है. मुंगेर में बर्ड फ्लू से कौए और मुर्गे की मौत और पटना ज़ू में आधा दर्जन मोरों की मौत के साथ ही राज्य भर में अलर्ट जारी है. वहीं बेगूसराय में चार कौवों की मौत ने भी हडकंप मचा दिया है. लेकिन इन सबसे बड़ी घटना पटना से सटे बिक्रम से आई है. जहां एक सप्ताह में 3200 मुर्गियों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बात की पुष्टि तो नहीं आशंका बर्ड फ्लू की जाहिर की जा रही है. इसलिए डॉक्टरों ने सेम्पल को जांच  के लिए कोलकाता भेजा है.

बता दें घटना की सूचना मिलने के बाद प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बीडी विभाकर ने  जिला पशुपालन कार्यालय को सूचित कर पटना के बर्ड फ्लू से संबंधित गठित टीम को बुलाया. शुक्रवार को पटना पशु चिकित्सालय से चलंत पशु चिकित्सक की टीम पहुंची. जिसमें डॉ परमबोध, डॉ सबर अली एवं डॉ बीडी विभाकर शामिल थे. घटनास्थल पर पहुंचकर सैम्पल कलेक्सन किया गया और उसे जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. बताते चलें शुक्रवार को ही बेगूसराय में चार कौवों की मौत ने हडकंप मचा दिया था. बेगूसराय डीएम के संज्ञान में जैसे ही ये मामला सामने आया कि तुरंत डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए. ठीक उसी तरह से यहां भी डॉक्टरों ने जांच कर सेम्पल कोलकाता भेजा है.

डॉक्टरों की टीम ने बताया कि मृत मुर्गियों के पैर लाल हो गए थे एवं सभी को दस्त की शिकायत थी. चिकित्सकों ने बताया कि मृत मुर्गियों की रिपोर्ट आने बाद बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि बर्ड फ्लू से मौत हुई है या ठंड से. गौरतलब है कि एक साथ दो पॉल्ट्री फॉर्म हैं. दोनों में करीब चार हजार चूजा 30 दिन पहले दिया था. जिसमें पिछले एक सप्ताह में 3200 सौ मुर्गियां मर गयी हैं. चिकित्सकों ने मरी हुई मुर्गियों को एक गड्ढा खोदकर विधिवत चूना दवा का छिड़काव कर मिट्टी में दबा दिया है. इसके साथ ही आसपास भी दवा का छिड़काव किया गया है. 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.