City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : सोन नदी में डूबने से 3 नाबालिग बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : सोन नदी में डूबने से 3 नाबालिग बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना अंतर्गत झारखंडी मंदिर के समीप से गुजर रही सोन नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से गुरुवार को तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब तीनों बच्चे सोन नदी में नहाने के लिए नदी में उतरे. लेकिन नदी में उस जगह पर पानी अधिक था. तीनों को तैरना भी नहीं आता था, जिस कारण बच्चे कुछ कर नहीं पाए और डूब गए. वहीं उनके साथ एक और बच्चे ने किनारे से उन्हें डूबता देखा तो चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुन आस-पास के लोग दौड़े लेकिन नदी में बहाव अधिक होने से कोई बचाने नहीं जा सका. जिसका परीणाम हुआ कि तीनों बच्चे नदी के बहाव में डुब गए.

इस घटना की जानकारी जब स्थानीय प्रशासन को दी गई, जिसके बाद डेहरी अनुमण्डलाधिकारी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने अंचलाधिकारी गुलाम साहिद को तुरंत डुबे हुए लड़के की खोज बीन का आदेश दिया. गोताखोर व महाजाल के माध्यम से अथक प्रयास के बाद सभी डूबे बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार तीनों मृतक बच्चे आईटीआई के पास महादलित टोला परिवार के हैं. मृतकों में राजा डोम उम्र 10 वर्ष पिता कन्हाई डोम, रितिक डोम उम्र 8 वर्ष पिता तन्नू डोम एवं मंगरू डोम उम्र 11 वर्ष पिता सर्जन डोम शामिल है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.