सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: चक्रधरपुर- चाईबासा मार्ग पर कयापता गांव के पास स्थित पुलिया के समीप सोमवार को लगभग 11ः30 बजे दो बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। चार घायलों को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती कराया गया है। सभी घायल एक ही परिवार के हैं। जिसमें दो कि स्थिति गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाने में अहम भूमिका निभाई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताया जाता है कि 45 वर्षीय आनंद प्रधान अपनी पत्नी 40 वर्षीय रश्मिता प्रधान ,पुत्री 12 वर्षीया प्राची प्रधान तथा 8 वर्षीय पुत्र आयुष प्रधान के साथ आकर्षिनी मंदिर से दर्शन कर एक ही बाइक में अपने घर कोलचकरा लौट रहे थे।
विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल पर पोटका हो साई निवासी तीन युवक शत्रुघ्न तैशुम, बरसाता दोगों एवं लक्ष्मण गागराई मोटरसाइकिल में आ रहे थे। कयापता गांव के पुलिया के पास दोनों बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। गति सीमा अधिक रहने के कारण दोनों बाइक के सभी सवार इधर उधर जा गिरे। बाइक सवार तीनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि घायल एक ही परिवार के चारों लोगों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग पर रफ्तार के कहर का प्रतिफल आए दिन दुर्घटना के रूप में सामने आ रहा है। हाल के दिनों में इस मार्ग बस दुर्घटना की संख्या बढ़ गई है।
Comments are closed.