City Post Live
NEWS 24x7

समस्तीपुर में 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख ग्रामीणों में मचा कोहराम

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के विभूतिपुर उत्तर पंचायत माधोपुर गंडाही शक्कर चोरी चौर में अचानक आग लग गई, आग का तांडव देखकर किसान अपनी मेहनत बचाने के लिए जलते खेत में उतर गये,आग उसकी फसल को निरंतर आगोश में ले रही थी, किसान बेतहाशा मजबूरन हंसिया लेकर अपनी फसल को तेजी से ज्यादा से ज्यादा काट कर बचाने में लगे थे l हालांकि आग के लपटों के सामने यह कोशिश छोटी साबित हुई। देखते ही देखते करीब 15 बीघा से कहीं अधिक फसल जलकर राख हो गई।

वही आग के विकराल रूप को देखकर वही सी. बी. डब्लू ईट उद्योग पर मौजुद JCB ड्राइवर देवेंद्र ने साहस का परिचय देते हुए अपने जान पर खेलकर चारों तरफ से गेंहू को काटकर आग के लपटों पर काबू पाने में सफलता प्राप्त किया। आग लगने के तुरंत बाद अग्नि सामक दल को कॉल किया लेकिन आग पर जब काबू पा लिया गया उसके बाद अग्नि शामक वाहन घटना अस्थल पर पहुँचाl

जिन किसानों का फसल जला उनमें विकास कुमार पिता गणेशी महतो, बूटन महतो, हरे राम ठाकुर,जगदीश ठाकुर, सरवन,दामोदर महतो,मनी लता देवी, राकेश कुमार, झरी रजक, हरि ठाकुर, मनोज कुमार, जुगल महतो, योगेश्वर महतो सहित दर्जनों से अधिक किसानों फसल जलकर राख हो गई l पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार समाजसेवी जगदीश कुमार जग्गा, स्थानीय युवा चंदन कुमार, उपमुखिया आशुतोष कुमार, पंचायत समिति पुत्र प्रमोद कुमार समाजसेवी दिनेश प्रसाद ने लोगों को सांतना दिया और मौके पर मौजूद मुखिया पति अरुण राय ने कहा कि मैं सरकार से अपील करूंगा कि जले हुए खेतों के मालिक को उचित मुआवजा सरकार के द्वारा मुहैया कराई जाए।

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.