सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में गुरुवार को एक 14 वर्षिय बच्चे का आहर में डुबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बालक शौच कर आहर में पानी छुने गए थे और पैर फिसलने से पानी में गिर गया. अधिक पानी रहने के कारण बालक की मौत हो गई। बच्चे को पानी में डुबते देख आसपास के लोग हल्ला करने लगे और बचाव करने के लिए दौड़. लेकिन जबतक लोग उसे पानी से बाहर निकाल पाते, तबतक बालक का मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान रामपुर गांव निवासी कृष्णा मिस्त्री के 14 वर्षिय नाती रोहित कुमार के रूप में किया गया।
मृतक रोहित कुमार के नाना कृष्णा मिस्त्री एवं नानी पड़िया देवी ने बताया कि हमारे नाती शौच कर पानी छुने आहर में गया था. जहां पैर फिसलने से पानी में डुब गया. आहर में अधिक पानी रहने के कारण मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा युवक की डुबने की सूचना थाने को फोन कर दिया गया. सूचना मिलते ही एएसआई सकेन्दर सिंह ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया।
वही एएसआई सकेन्दर सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाला मुआवजा दिया जाएगा। वही अंचलाधिकारी वर्षा रानी ने कहा कि कागजी कारवाई करने के बाद मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे की राशि दी जायेगी.
नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट
Comments are closed.