City Post Live
NEWS 24x7

तेज रफ़्तार गाड़ी चलानेवाले हो जाएँ सावधान, अब देना होगा दस गुना जुर्माना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेज रफ़्तार गाड़ी चलानेवाले हो जाएँ सावधान, अब देना होगा दस गुना जुर्माना

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप तेज रफ़्तार से गाडी चलाने के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाइए. अब तय सीमा से ज्यादा रफ़्तार से गाडी चलाते पकडे गए तो आपको दस गुना ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा. नए यातायात प्रावधानों के मुताबिक चकाचक सडकों पर रेस लगाने वालों से सरकार अब दस गुना अधिक जुर्माना वसूल करेगी.

गौरतलब है कि नया मोटर वाहन संशोधन विधेयक को राज्यसभा से पास करा लिया गया है. राष्ट्रपति के मुहर लगते ही पूरे देश भर में यह कानून सख्ती से लागू कर दिया जाएगा. सख्त प्रावधानों वाले इस कानून के अनुसार तेज रफ़्तार गाडी चलाने वालों की धड पकड़ के लिए विशेष तैयारी की जायेगी .अगर पकडे गए रेस लगाते तो दस गुना जुर्माना वसूला जाएगा.

तेजी से गाड़ी चलाने पर पहले 5 सौ देना पड़ता था लेकिन अब देना होगा 5 हजार रुपये. इसी तरह हेलमेट और बेल्ट नहीं लगाने वालों के लिये पहले जुर्माना की राशि 100 रुपये तय था अब दस गुना बढाकर 1 हजार कर दिया गया. मतलब जुर्माने की राशि मे ही 2 हेलमेट के खरीद के बराबर पैसा लग जायेगा.

मोटर व्हीकल विधेयक पर जवाब देते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में प्रत्येक वर्ष हजारों लोगों की मौत हो जाती है इसलिए सख्त प्रावधानों वाला मोटर वाहन संशोधन विधेयक लाना पड़ा है.परिवहन विभाग के मंत्री के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पहले दो हजार जुर्माना भरना पड़ता था अब उन्हें 10 हजार बतौर जुर्माना देने होंगे.गडकरी के अनुसार राज्यों में चल रही पुरानी और खटारा बसों को बहुत जल्द ही बंद किया जाएगा और उसके जगह लग्जरी एसी बसें चलाई जाएंगी और उनका किराया भी 30 फ़ीसदी कम होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.