पटना के कई इलाके बने कोरोना का डेंजर जोन, 5 इलाके किये गए सील.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के लोगों के लिए घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है.पटना में भी कोरोना के 5 हॉट स्पॉट बन गए हैं.पटना में कोरोना के 2 नए मरीज मिलने के बाद डीएम कुमार रवि ने डाकबंगला, पटेलनगर और फुलवारीशरीफ को भी अति संवेदनशील घोषित कर दिया है.शुक्रवार की देर रात यहां मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.ईन ईलाकों में जाना आना मना है.न तो कोई बाहर जा सकता है और ना ही कोई अंदर आ सकता है.
पटेल नगर और फुलवारीशरीफ में जहां मरीज रहते थे उस इलाके की बैरिकेंटिंग की जा रही है. साथ ही इन इलाकों में रहने वाले लोगों की निकलने पर मनाही है.इसके साथ ही पटेल नगर पटना का नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. इससे पहले खाजपुर, दीघा, पटना सिटी,खेमनीचक और फुलवारीशऱीफ को प्रशासन ने हॉटस्पॉट के रुप में चिन्हित किया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पटना के दो नए इलाके पटेलनगर और फुलवारीशरीफ इलाके में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं जिसके बाद इन दोनों इलाकों को भी कोरोना का हॉटस्पॉट माना जा रहा है.पटना के ATM भी खतरनाक बन गए हैं.कैश वैन चालाक ने कर दिया है की ATM को संक्रमित.
Comments are closed.