City Post Live
NEWS 24x7

JDU नेता ने बक्सर में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

JDU नेता ने बक्सर में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियाँ.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में लॉक डाउन की धज्जियाँ सत्ताधारी दल के नेता ही उड़ा रहे हैं. बक्सर से लॉक डाउन के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने की जो तस्वीर सामने आई है, वह हैरान कर देनेवाली है.ये तस्वीर बक्सर की है. सत्ताधारी दल जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष रवि राज ने भीड़ जुटाकर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई हैं. बक्सर जिला प्रशासन ने इस नेता के खिलाफ कोई कारवाई क्यों नहीं की ,ये सवाल हर किसी की जुबान पर है.

बक्सर जिले में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है ऐसे हालात में आखिर कैसे प्रशासन ने सैकड़ों लोगों का मजमा लगाने की छूट इस नेता को दे दी . बक्सर में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले सामने आने के वावजूद इस तरह से लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाने की छूट सत्ताधारी दल के नेता को दिए जाने को लेकर लोग हैरान और परेशान हैं.

दरअसल लॉक डाउन के बावजूद भी जिले के नगर थाना अंतर्गत पिपरपाती रोड पर आज दोपहर में अचानक सैकड़ों लोग जमा हो गए. क्योंकि बक्सर के जेडीयू जिला उपाध्यक्ष रवि राज राशन बांट रहे थे.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में जिला की टीम पुलिसवालों के साथ पहुंची. जिसे देखते ही लोग भागने लगे. इतना ही नहीं राशन बांटकर वोट बैंक बना रहे पूर्व लोकसभा उम्मीदवार और जदयू नेता रवि राज भी भाग निकले. बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्ययाय के अनुसार आरोपी जेडीयू नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. सरकार की ओर से लागू महामारी एक्ट के अनुसार जेडीयू के जिला उपाध्यक्ष रवि राज के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.