City Post Live
NEWS 24x7

चार नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर संख्या बढ़कर 53 हुई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

चार नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर संख्या बढ़कर 53 हुई

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुके हिन्दपीढ़ी क्षेत्र से गुरुवार को भी कोविड-19 पॉजिटिव तीन नये मरीज की पहचान हुई, जबकि चौथा मामला रांची के ही बेड़ो क्षेत्र से आया। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज का दूसरा मिला है।इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हो गयी है। राजधानी रांची में गुरुवार को जिन चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें  हिन्दपीढ़ी के लाह फैक्ट्र क्षेत्र में रहने वाले तीन लोग शामिल है, जबकि चौथा युवक रांची के बेड़ो का रहने वाला है। कोरोना पॉजिटि रिपोर्ट आने के बाद इन सभी को आज शाम रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्त्ती कराया गया है। इसके साथ ही राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी,जबकि दो मरीज बेड़ो के रहने वाले है।

हिन्दपीढ़ी के जिन तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें एक 74वर्षीय बुजुर्ग, 35वर्षीय युवक और 24वर्षीय महिला शामिल है, जबकि बेड़ो के कोरोना पॉजिटिव युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह भी हिंदपीढ़ी के बगल में ही स्थित पीपी कंपाउंड में रहने वाला था और उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी क्वारंटन में भेज दिया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमित 53 मरीजों में 33 रांची के, 10 बोकारो जिले के, 3हजारीबाग, धनबाद व सिमडेगा के 2-2,देवघर,गिरिडीह, कोडरमा और गढ़वा में एक-एक संक्रमण का मामला सामने आ चुका है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.