City Post Live
NEWS 24x7

दीदी किचन के संचालन व खाद्यान्न वितरण में हो रही है भारी गड़बड़ी: बाबूलाल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दीदी किचन के संचालन व खाद्यान्न वितरण में हो रही है भारी गड़बड़ी: बाबूलाल मरांडी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि सरकार द्वारा गरीबों-असहायों एवं दैनिक मजदूरी करके कमाने-खाने वाले लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाए जा रहे दीदी किचन एवं उनलोगों के बीच खाद्यान्न-सामग्री के वितरण में हो रही गड़बड़ियों एवं बरती जा रही लापरवाही के बारे में पिछले कई दिनों से पूरे झारखण्ड से सैंकड़ों लोग मुझे फोन करके बता रहे थे। लेकिन इस संकट की घड़ी में सरकार की आलोचना करना मैंने मुनासिब नहीं समझा।

बाबूल मरांडी ने कहा कि अब तो सरकार के ही एक जिम्मेवार मंत्री   जगरनाथ महतो द्वारा जरूरतमन्द लोगों को भोजन एवं अनाज उपलब्ध कराने के लिए आरम्भ किए गए दीदी किचन समेत आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में हो रही अनियमिताओं को उजागर किया गया है। दीदी किचन एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन कर रहे स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी  द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं लापरवाही की जा रही है। मुझे लोगों द्वारा यह भी सूचना मिल रही है कि दीदी किचन में शुरूआत के मात्र 40-50 लोगों को ही भोजन देकर वितरण बन्द कर दिया जाता है और फर्जी डाटा बनाकर वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट कर दिया जाता है। यह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के लिए चलाए जा रहे राहत कार्य में लूट-खसोट का संगीन व गंभीर मामला है।

इसलिए मुख्यमंत्री से आग्रह होगा कि इस मामले कि ईमानदारी पूर्वक त्वरित जांच कराकर दोषी पदाधिकारियों व अन्य पर अविंलब कड़ी कार्रवाई हो। ऐसा नहीं करने पर सीधे तौर पर राज्य सरकार की भूमिका भी सवालों के घेरे में होगी। उन्होंने रकार को  यह सुझाव भी दिया कि इस संकट में गरीब, असहाय/मजदूरों के लिए चलाए जा रहे अनाज वितरण एवं भोजन उपलब्धता पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि कोई भी जरूरतमन्द भूखा ना रहे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.