City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी विधायक की तरह अब तेजस्वी मांग रहे सरकारी पास, कोटा से 6500 बच्चों को लाना है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी विधायक की तरह अब तेजस्वी मांग रहे सरकारी पास, कोटा से 6500 बच्चों को लाना है

सिटी पोस्ट लाइवः नवादा के हिसुआ से बीजेपी विधायक अनिल सिंह की वजह से बिहार की राजनीति अचानक बहुत गर्म हो चली है। कोरोना संकट में सियासत की तपिश ऐसी है कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी विधायक की वजह से चैतरफा घिरे हुए हैं। विधायक लाॅकडाउन में कोटा में फंसी अपनी बिटिया को वापस बिहार ले आए हैं इसलिए विपक्ष सीएम से सवाल पूछ रहा है कि लाॅकडाउन में विधायक जी ने यह कारनामा कैसे कर दिया। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि विधायक की तरह उन्हें भी पास मुहैया कराया जाए ताकि कोटा में फंसे 6500 बच्चों को वे लेकर आ सकें।

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘खास लोगों के प्रति समर्पित बिहार सरकार अगर कोटा में फंसे आम विद्यार्थियों काके लाने मे अक्षम, अशक्त और असमर्थ है तो हमें विशेष अनुमति प्रदान करें, हम उन 6500 छात्रों को बिहार लेकर आएंगे। संकट की इस घड़ी में बिहार के भविष्य निर्दोष नादान बच्चां को ऐसे नहीं छोड़ सकते। अनुमति दीजिए।’

इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि-‘बिहार CM यूपी CM को कह रहे थे कि उन्हें कोटा में फँसे छात्रों को वापस लाने के लिए बसों को अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। दूसरी तरफ़ अपने MLA को गोपनीय तरीक़े से उनके बेटे को वापस लाने की अनुमति दे रहे थे।बिहार में ऐसे अनेकों VIP और अधिकारियों को पास निर्गत किए गए। फँसे बेचारा ग़रीब..’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.