City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 10 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 96.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 10 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 96.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में रविवार के दिन 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही अब कोराना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है. रविवार देर रात को आई रिपोर्ट के अनुसार ये सभी मरीज मुंगेर के जमालपुर (Jamalpur of Munger) के हैं. 30, 36 और 52 वर्ष के ये सभी मरीज पुरुष हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुए हैं.सिर्फ मुंगेर में ही 20 लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है. जाहिर है मुंगेर में लगातार कोरोना का चेन बन रहा है. हालांकि सबसे अधिक अभी भी सीवान में 29 कोरोना मरीज हैं.

सीवान में -29, मुंगेर- 20, नालंदा- 11, बेगूसराय-9, पटना-7, गया-5, नवादा-3, गोपालगंज- 3, बक्सर- 4, सारण- 1, लखीसराय- 1, भागलपुर- 1, वैशाली- 1 और आरा में एक मरीज में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है. बिहार के नालंदा में रविवार को कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी बिहारशरीफ के रहने वाले हैं. ये तीनों 12, 18 और 22 साल के हैं. अब नालंदा में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 11 हो गई है. बताया जा रहा है कि ये तीनों अन्य कोरोना मरीजों की चपेट में आने से संक्रमित हुए हैं.

बिहार के आरा में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है. 25 वर्षीय मरीज में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इसी के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने वाले जिलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. जाहिर है ये बिहार सरकार के लिए आने वाले समय में बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. एक हफ्ते पहले तक बिहार के महज 10 जिलों में ही कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे और 38 में 28 जिले अछूते थे, लेकिन अब ये संख्या घटकर 24 रह गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.