City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में आज से खुलेंगे उद्योग, करना होगा इन नियमों का पालन.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बिहार में आज से खुलेंगे उद्योग, करना होगा इन नियमों का पालन.

सिटी पोस्ट लाइव : भारत सरकार के निर्देश के अनुसार बिहार सरकार ने 20 अप्रैल से ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बंद पड़े उद्योगों को खोलने की सशर्त इजाजत दे दी है. राज्य सरकार ने छोटे-बड़े उद्योगों से कहा है कि जब भी फैक्ट्री खुले तो उसमें जो श्रमिक कार्य करेंगे, उनकी सेहत और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाए. उद्योग मंत्री ने तमाम फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिया है कि कुछ शर्तों का पालन करने के बाद ही उद्योग खोलने की इजाजत दी जाएगी.

जो उद्योग खुलेगें उन्हें इन नियमों का पालन करना होगा. कम से कम श्रमिकों का उपयोग करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा. फैक्ट्री को पूरी तरह से सैनिटाइज करना होगा और हाईजीन का ख्याल रखना होगा.- मॉर्डन सैनिटाइजेशन सिस्टम का उपयोग करना होगा और फैक्ट्री के बाहर से लेकर अंदर तक कोरोना संक्रमण से बचने के निर्देश भी लिखे जायेगें.

 बायोमैट्रिक उपस्थिति पर प्रतिबंध रहेगा. जिन अधिकारियों की जरूरत फैक्ट्री में ना हो उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काम लिया जाएगा. हर श्रमिक को मास्क, सेफ्टी चश्मा, सेफ्टी जूता और हेलमेट से लेकर टोपी तक मुहैया कराना होगा और  श्रमिकों को खाना मुहैया भी कराना होगा. प्रतिदिन श्रमिकों के सेहत का ख्याल रखना होगा. कारखाने में बाहर के लोगों को एंट्री की ईजाजत नहीं होगी.

बिहार में लगभग 25,000 के आसपास छोटी बड़ी फैक्ट्री हैं जिसमें अधिकांश ग्रामीण इलाकों में हैं. इन फैक्ट्रियों में लॉकडाउन की वजह से काम पूरी तरह से बंद था. अब सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी करने के बाद फैक्टरी खोलने की इजाजत दे दी गई है. बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक के अनुसार लॉकडाउन की वजह से उद्योग बंद करना पड़ा था. उद्योग विभाग ने सोमवार से कुछ शर्तों के साथ उद्योग खोलने की इजाजत दे दी है ताकि बिहार सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके. साथ ही बड़ी संख्या में श्रमिकों को काम भी मिल सके जिनकी हालत कोरोना बंदी की वजह से खराब हो रही थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.